विधुत विभाग की टीम पर हमला, गाली-गलौच व मोबाइल फोन छीना

 

ककरौली से रिपोर्ट मरगूब नवाज़ तुर्की

निजामपुर बिजलीघर की टीम पर रविवार को उपभोक्ता के घर बकाया वसूली के दौरान हमला कर दिया गया। टीम में शामिल कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौच की गई और लाइनमैन इलमचन्द का मोबाइल फोन छीन लिया गया।

अवर अभियंता पंकज कुमार शाह के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ग्राम टढेडा में बकाया वसूली हेतु पहुँची थी। विभागीय जानकारी के अनुसार उपभोक्ता रामनिवास पर ₹10,172 की बकाया राशि दर्ज है। जब टीम ने बकाया जमा कराने की बात कही तो मौके पर मौजूद अंकुर, मनोज, हिम्मत, हरपाल, मेहरचन्द, प्रदीप, राजकुमार और विनोद समेत कई लोगों ने विरोध किया।

विरोध के दौरान आरोपियों ने कर्मचारियों से बदसलूकी करते हुए गाली-गलौच की तथा लाइनमैन इलमचन्द का मोबाइल फोन छीन लिया। घटना के बाद बिजली विभाग टीम ने थाना ककरौली के थानाध्यक्ष को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!