कम्हेड़ा गांव में जहरीले सांप के डसने से बुजुर्ग की मौत, परिवार में मातम
रिपोर्ट मरगूब नवाज़ तुर्क
ककरौली। थाना क्षेत्र के कम्हेड़ा गांव में रविवार को जहरीले सांप के डसने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी असलम (60) सुबह घर के बाहर लघुशंका के लिए गए थे। इसी दौरान घर के बाहर पड़े पुराने ईंटों के ढेर से अचानक जहरीला सांप निकला और उनके पैर में डस लिया। सांप वहीं वापस ढेर में घुस गया। परिजन उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने असलम को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजन शव को लेकर करीब तीन घंटे तक झाड़-फूंक कराने में भटकते रहे, जिसके बाद बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
असलम की मौत से घर में चीख-पुकार मच गई। पत्नी नफीसा, मां खातून, पुत्र अनस, साजिद, गुलबहार तथा पुत्रियां साईस्ता, भूरी और शिबा का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि असलम खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
गांव में अचानक हुई इस घटना से ग्रामीण भी स्तब्ध हैं।