मुजफ्फरनगर। दिनांक 18 दिसंबर को मेरठ ज़ोन के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) श्री भानु भास्कर तथा सहारनपुर परिक्षेत्र के उप महानिरीक्षक (DIG) अभिषेक सिंह ने थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शासन स्तर पर संचालित ZFD अभियान तथा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत की जा रही कार्यवाहियों की विस्तार से समीक्षा की। इस मौके पर लंबित प्रकरणों, महिला सुरक्षा संबंधी शिकायतों और जनसामान्य से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
एडीजी ज़ोन मेरठ एवं डीआईजी सहारनपुर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने के अभिलेखों, मालखाने, महिला सहायता डेस्क और थाना परिसर की स्वच्छता का भी निरीक्षण किया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाने और मिशन शक्ति के लक्ष्यों को ज़मीनी स्तर तक प्रभावी बनाने पर ज़ोर दिया। साथ ही, अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
