कई युवकों नें लाठी-डंडों से किया हमला, एक युवक गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट मरगूब नवाज़
सिखेड़ा। थाना सिखेड़ा क्षेत्र के ग्राम धन्धेड़ा में शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गांव निवासी रजनीश सैनी पर तीन-चार महिला और पुरुषों ने रास्ते में घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। रजनीश ने बताया कि वह रास्ते से आ रहा था तभी आरोपियों ने घेरकर मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में रजनीश को गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित रजनीश ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।इसी बीच गांव की एक अन्य महिला अनीता ने बताया कि तीन-चार दिन पहले उन्हीं महिलाओं ने उस पर साथ भी मारपीट की गई थी।जिसकी तहरीर उसने पुलिस को दी थी । उसने भी पुलिस से न्याय और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन हो रही इन घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगाई है। थाना पुलिस ने बताया कि दोनों तरफ से मारपीट की तहरीर प्रात हुई है।