
नई कर प्रणाली का विरोध, मे व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला।नगर पालिका परिषद कांधला द्वारा प्रस्तावित नई कर प्रणाली के विरोध में नगर के व्यापारियों ने शनिवार को जोरदार विरोध दर्ज कराया। भवन कर और जलकर बढ़ाने की योजना को लेकर व्यापार मंडल और स्थानीय नागरिकों ने पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम को ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों ने कहा कि कांधला नगर की आर्थिक स्थिति बेहद जटिल है। यहां न तो कोई बड़ा उद्योग है और न ही मंडी, जिससे राजस्व में वृद्धि हो सके। ऐसे हालात में पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे नागरिकों और दुकानदारों पर अतिरिक्त कर का बोझ अनुचित है। व्यापार मंडल ने पालिका प्रशासन से अपील की कि नई कर प्रणाली लागू न की जाए, बल्कि बकाया करों की वसूली और वैकल्पिक आय के साधनों पर ध्यान दिया जाए।
व्यापारियों का कहना है कि प्रदेश के कई नगरों में स्थानीय प्रशासन ने व्यवहारिक स्थिति को देखते हुए ऐसी कर वृद्धि को लागू नहीं किया। कांधला में भी यही नीति अपनाई जानी चाहिए। उन्होंने नगर की संवेदनशील आर्थिक स्थिति को देखते हुए भवन कर वृद्धि की प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग की।इस मौके पर ईश्वर दयाल कंसल, एडवोकेट सचिन गोयल, श्रीकांत जैन, मोहनलाल चावला सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।