दिल्ली। दिल्ली पुलिस की उत्तरी जिले की टीम ने नकली सिगरेट और अवैध तंबाकू का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डीसीपी नॉर्थ दिल्ली के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लाहौरी गेट इलाके में स्थित एक दुकान पर छापा मारा।
पुलिस जांच में सामने आया कि दुकान में बिना अनुमति बेची जा रही नकली सिगरेट और आयातित अमेरिकी तंबाकू का अवैध भंडार रखा गया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3.50 लाख रुपये मूल्य की नकली सिगरेट से भरे 35 बैग और 100 पैकेट अवैध अमेरिकी तंबाकू जब्त किए।
आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस यह जांच कर रही है कि इस अवैध सामान की सप्लाई कहां से होती थी और इसका नेटवर्क किन इलाकों में फैला हुआ है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि ऐसी अवैध गतिविधियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।