कैराना। नगर के सर्राफा बाजार से जुड़ी एक दुखद खबर ने पूरे कस्बे को शोक में डुबो दिया। मोहल्ला गुम्बद निवासी 40 वर्षीय सर्राफा व्यापारी विकास उर्फ विक्की की रविवार देर रात एलम तिराहे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा दिल्ली–यमनोत्री मार्ग पर घटित हुआ, जब व्यापारी अपने परिचित से मिलकर कैराना लौट रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, विकास उर्फ विक्की अपनी बाइक से एलम कस्बे में परिचित से मिलकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वे एलम तिराहे के पास पहुंचे, पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विकास सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया।
आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायल व्यापारी को कांधला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
व्यापारी की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। मंगलवार को गमगीन माहौल में यमुना घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस हृदयविदारक हादसे की खबर फैलते ही कस्बे का सर्राफा बाजार शोक में डूब गया और व्यापारी समाज ने दिनभर दुकानें बंद रखकर दुख प्रकट किया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच और फरार बाइक चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।