नई दिल्ली। सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वाले स्टंटबाज़ों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जिले के I.P. Estate थाने की टीम ने सड़क पर वाहनों से खतरनाक स्टंट करने वाले 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 4 गाड़ियां भी जब्त की हैं।
यह कार्रवाई तब हुई जब सोशल मीडिया पर स्टंट का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में कुछ युवक सार्वजनिक सड़क पर तेज रफ्तार से कारों से खतरनाक करतब करते नजर आ रहे थे। वीडियो देखने के बाद DCP सेंट्रल दिल्ली के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगाए गए CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी जांच से आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की। इसके बाद टीम ने दबिश देकर सभी पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने न केवल अपनी बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाला। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट से दूर रहें, क्योंकि यह न केवल गैरकानूनी है बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने यह वीडियो किस उद्देश्य से बनाया और सोशल मीडिया पर कैसे अपलोड किया गया।
