पुलिस दबिश

 

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान से जुड़े एक आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुए ग्रेनेड हमले की जांच से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी इसी हमले में शामिल थे।

 

इंस्पेक्टर राहुल कुमार और इंस्पेक्टर विनीत तेवतिया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी सर्विलांस और खुफिया इनपुट के आधार पर इन आरोपियों को मध्य प्रदेश के दतिया जिले से पकड़ा। गिरफ्तार आतंकियों के कब्जे से एक पिस्तौल, 10 ज़िंदा कारतूस और एक स्मार्टफोन बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल वे पाकिस्तान में बैठे अपने सरगना से बातचीत के लिए करते थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरोह का मकसद भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना और सीमावर्ती राज्यों में दहशत फैलाना था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सोशल मीडिया और इंटरनेट कॉलिंग ऐप्स के ज़रिए पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से संपर्क में रहते थे।

स्पेशल सेल अब गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों, फंडिंग चैनल और हमले की विस्तृत साजिश का खुलासा किया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!