शामली, 30 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन और मार्गदर्शन में जिलेभर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शामली पुलिस ने आज प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 04 अभियुक्त आबकारी अधिनियम (13 जी एक्ट) के तहत, 02 अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट के तहत तथा 11 वारंटी अभियुक्त शामिल हैं। इन सभी को संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसपी शामली ने बताया कि पुलिस टीम लगातार अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण हेतु सक्रिय अभियान चला रही है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने, नशा तस्करी और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना स्तर पर लगातार छापेमारी एवं चेकिंग अभियान जारी रहेगा।