दिल्ली। दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। स्कूल के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त किया है।
स्कूल प्रबंधन ने इन प्रतिभाशाली छात्रों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई दी है। प्राचार्य ने कहा कि यह सफलता न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रमाण भी है।
दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल लंबे समय से शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन के लिए जाना जाता है। यहां के छात्रों ने पिछले वर्षों में भी इंजीनियरिंग, रक्षा सेवाओं और सिविल परीक्षा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
NEET 2025 में मिली इस सफलता ने एक बार फिर यह साबित किया है कि दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल केवल अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर ही नहीं, बल्कि शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में भी अग्रणी है।