20251121_213332

 

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में शुक्रवार को पूरे जनपद में पुलिस ने शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से व्यापक पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारी अधिकारियों ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने सर्किल और थाना क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर पेट्रोलिंग की।

पुलिस टीमों ने विशेष रूप से धार्मिक स्थलों, बाजारों, सर्राफा गलियों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए पैदल गश्त के दौरान हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सघन निगरानी बनाए रखने, चौकसी बढ़ाने तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। गश्त के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जानकारी भी दी गई।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि शान्ति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!