दिल्ली। दिल्ली के पश्चिमी ज़िले की एंटी ऑटो थीफ स्क्वॉड (AATS) टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से विभिन्न इलाकों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर तीन चोरी की कारें और एक नकली नंबर प्लेट बरामद की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से अब तक आठ अलग-अलग वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हो चुका है। अभियुक्त के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं, और वह पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा था।
AATS टीम ने बताया कि आरोपी चोरी के बाद वाहनों के नंबर बदलकर उन्हें दूसरे राज्यों में बेचता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि चोरी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके।