दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था जोन-2) श्री मधुप तिवारी और संयुक्त पुलिस आयुक्त (वेस्टर्न रेंज) श्री जतिन नरवाल के मार्गदर्शन में राजधानी में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। स्पेशल ड्राइव को “ऑपरेशन क्लीन स्वीप” नाम दिया गया है, जिसके तहत विशेष रूप से अवैध अप्रवासन और नारकोटिक्स तस्करी में संलिप्त विदेशी नागरिकों के विरुद्ध सघन कार्रवाई की गई।
इस अभियान में द्वारका, पश्चिम और आउटर दिल्ली जिलों की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए असामाजिक और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त करीब 260 अफ्रीकी नागरिकों को निबंधित या हिरासत में लिया गया। जिन लोगों के पास उचित दस्तावेज़ नहीं पाए गए, उनके खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं।
इसके अलावा, पुलिस ने उन मकान मालिकों पर भी रोक लगाई जिन्होंने बिना पुलिस वेरिफिकेशन के विदेशी नागरिकों को किराए पर मकान दे रखे थे। इस लापरवाही के चलते 25 से अधिक मकान मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान पुलिस ने ड्रग तस्करी से जुड़े मामलों में भी बड़ी सफलता हासिल की। एनडीपीएस एक्ट के तहत 26 और फॉरेनर्स एक्ट के तहत 14 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि दिल्ली को नशे और अवैध गतिविधियों से मुक्त रखा जा सके।