ग़ाज़ियाबाद। पुलिस उपायुक्त ग्रामीण ग़ाज़ियाबाद जोन के निर्देशन में सोमवार रात जौहरी एनक्लेव, शिव विहार मेट्रो स्टेशन, थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान क्षेत्र में प्रवेश करने और बाहर जाने वाले वाहनों की जांच की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेकर पहचान पत्रों का सत्यापन किया गया।
डीसीपी ग्रामीण ने इस दौरान अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को सतर्क रहते हुए टीम भावना से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित रूप से इस तरह के चेकिंग अभियानों का आयोजन किया जाएगा ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।
पुलिस टीम ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या निकटतम थाने को दें, जिससे जनसुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सके।