मुजफ्फरनगर के ग्राम टढ़ेडा में धूमधाम से मनाई गई दादा नवम

रिपोर्ट मरगूब नवाज़

ककरौली क्षेत्र के ग्राम टढ़ेड़ा में एडवोकेट दीपक चौधरी के आवास पर सोमवार को दादा नवमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह 8 बजे हवन का आयोजन हुआ, जिसमें पुरोहित कपिल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कराई। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया और श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं भंडारे की व्यवस्था की गई।

लगातार हो रही बारिश के बावजूद एडवोकेट दीपक चौधरी के आवास पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। टढ़ेड़ा गांव के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी लोग यहां पहुंचे और भक्तिभाव से हवन व पूजा में भाग लिया। सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चौधरी नरेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम में एडवोकेट दीपक चौधरी के साथ यशपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, अमित, राजीव, ब्रजवीर सिंह (जिला अध्यक्ष जाट महा सभा)अनुज कुमार, राजेश कर्णवाल, समय सिंह, शिव कुमार सिंह जिला पंचायत सदस्य भावी प्रत्याशी , भोपाल सिंह, बिजेंद्र, अखलेश चौधरी, परविंदर राणा, पवन सिंह पूर्व प्रधान , सुरेंद्र सिंह (राष्ट्रीयअध्यक्ष जाट महा सभा ), जोगिंदर सिंह (जिला पंचायत सदस्य), हरिराम सैनी और डॉ. मिंटू सैनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एडवोकेट दीपक चौधरी ने अपने आवास पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अपने महापुरुषों का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। हवन करने से भगवान की प्राप्ति होती है और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। हमें नियमित रूप से हवन करते रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आपसी एकता और भाईचारे को मजबूत करते हैं और आने वाली पीढ़ियों को हमारी परंपराओं से जोड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!