
युमना का जलस्तर खतरे से ऊपर थानाअध्यक्ष ने संभाला मोर्चा
थानाध्यक्ष पहुंचे बाढ़ प्रभावित गांव, ग्रामीणों से किया सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील

सादिक सिद्दीक़ी
कांधला (शामली) लगातार हो रही बारिश और हरियाणा के हाथनी कुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी के चलते यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। जैसे ही यह खबर क्षेत्र में फैली, वैसे ही कांधला क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली और दुंडूखेड़ा के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। गांवों में पानी घुसने की आशंका से लोगों की चिंता बढ़ गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए कांधला थानाध्यक्ष सतीश कुमार स्वयं अपनी पुलिस टीम के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे। उन्होंने गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को समझाया और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने लाउडस्पीकर से घोषणा कर कहा “ग्रामीण भाई-बहनों, प्रशासन और पुलिस हर पल आपके साथ खड़ी है। घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें। राहत एवं बचाव दल पूरी तरह तैयार हैं।” थानाध्यक्ष के इस सक्रिय और संवेदनशील रवैये से ग्रामीणों में भरोसे का माहौल बना। लोगों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि जब स्वयं पुलिस प्रमुख मौके पर आकर आश्वासन देता है, तो डर काफी हद तक कम हो जाता है। खासकर बुजुर्गों और महिलाओं ने थानाध्यक्ष की मानवीय संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसा चेहरा हर अफसर का होना चाहिए।”
इसी दौरान पुलिस टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लिया और संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए पहले से ही राहत व बचाव कार्यों की रूपरेखा तैयार कर ली। नावों को अलर्ट पर रखा गया है तथा बचाव दल को किसी भी समय सक्रिय होने के निर्देश दे दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, यमुना नदी का जलस्तर लगातार ऊपर बढ़ रहा है और खतरे वाले गांवों पर प्रशासन की विशेष निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीणों ने भी भरोसा जताया है कि पुलिस और प्रशासन की यह सजगता व तत्परता निश्चित रूप से आपदा का सामना करने में मददगार साबित होगी।