
जालंधर में पुलिस-बदमाश मुठभेड़: लॉरेंस गैंग के गुर्गे हार्दिक गिरफ्तार, ग्रेनेड हमले और फायरिंग की वारदात
पंजाब। जालंधर देहात पुलिस और हरियाणा के यमुनानगर जिले के एक बदमाश के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी को गोली लगी। यह घटना हथियार बरामदगी के दौरान घटी, जब आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे जख्मी कर दिया। बदमाश हार्दिक (21) पर हाल ही में यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर ग्रेनेड हमले का आरोप है।
गिरफ्तारी और मुठभेड़ का सिलसिला
जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि यमुनानगर के शादीपुर गांव का रहने वाला हार्दिक लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य है। कल देर शाम पुलिस ने उसे यमुनानगर के पास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में हार्दिक ने रोजर संधू के घर ग्रेनेड फेंकने की बात स्वीकार की। इसके बाद आज सुबह पुलिस उसे जालंधर लेकर आई, ताकि हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी की जा सके।
हथियार बरामदगी के दौरान भिड़ंत
एसएसपी के अनुसार, जब पुलिस हार्दिक को हथियारों की तलाश के लिए एक स्थान पर ले गई, तो उसने अचानक पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उसके दाहिने पैर में गोली मारी। बताया गया है कि इस दौरान कुल दो गोलियां चलीं, जिनमें एक आरोपी ने और दूसरी पुलिस ने चलाई। घटना के बाद हार्दिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
लॉरेंस गैंग से जुड़ाव और पृष्ठभूमि
हार्दिक के बारे में पुलिस ने बताया कि वह अंतरराज्यीय अपराधी संगठन “लॉरेंस गैंग” का सदस्य है, जो हरियाणा और पंजाब में सक्रिय है। यह गैंग हथियारों की तस्करी, हत्याएं और बड़े पैमाने पर हिंसक घटनाओं में शामिल रहा है। हार्दिक पर रोजर संधू के घर हुए ग्रेनेड हमले के अलावा अन्य मामलों में भी गिरफ्तारी वारंट जारी थे।
रोजर संधू पर हमले की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि रविवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे गांव रायपुर-रसूलपुर निवासी यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के जालन्धर स्थित घर पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने हमला करवाया था ग्रेनेड हमला हुआ था। इस घटना में संधू के परिवार के दो सदस्य घायल हो गए थे। पुलिस का मानना है कि यह हमला लॉरेंस गैंग द्वारा रोजर के साथ चल रही दुश्मनी के कारण किया गया था।
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस हार्दिक से पूछताछ जारी रखने के साथ ही लॉरेंस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि यह मामला राज्यों के बीच अपराधिक नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई है। आरोपी के स्वास्थ्य में सुधार होते ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर पंजाब-हरियाणा में सक्रिय गैंगवार और पुलिस की कार्रवाइयों को केंद्र में ला दिया है।