पंजाब में भीषण सड़क हादसा: कांधला के दिलशाद और मैकेनिक सुखदीप की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम!

 

सादिक सिद्दीक़ी

कांधला/पंजाब के मानसा जिले में सोमवार को हुए एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने दो परिवारों को उजाड़ दिया। देर रात एक तेज़ रफ्तार मारुति कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतकों की पहचान कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगरू निवासी 45 वर्षीय दिलशाद और बुढ़लाडा निवासी मैकेनिक सुखदीप सिंह के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों रामपुर मंडेर से कार का सामान लेकर लौट रहे थे कि तभी यह हादसा कलीपुर गांव के पास हुआ।टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। स्थानीय लोगों ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।गांव गंगरू में दिलशाद की मौत की खबर जैसे ही पहुंची, घर में कोहराम मच गया। दिलशाद अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे और उनके पांच छोटे बेटे हैं। अचानक हुई इस मौत से परिवार की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है।परिजनों ने बताया कि दिलशाद पंजाब घूमने गए थे और लौटते वक्त यह हादसा हुआ। घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया और संवेदनाएं व्यक्त करने वालों की भीड़ दिलशाद के घर पर उमड़ पड़ी।ग्रामीणों ने सरकार से आर्थिक सहायता और मुआवज़े की मांग की है।एक ग्रामीण ने भावुक होकर कहा “दिलशाद मेहनती और मिलनसार इंसान थे, उनकी मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया।”स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड न होने के कारण इस क्षेत्र में हादसे आम हो गए हैं। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!