पंजाब। कैराना सांसद इकरा मुनव्वर हसन ने आज शनिवार को पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद मुस्तफा के इकलौते पुत्र आक़िल अख़्तर के इंतक़ाल पर गहरी संवेदना व्यक्त की। वह उनके आवास मालेरकोटला हाउस, पंजाब पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
सांसद इकरा मुनव्वर हसन ने आक़िल अख़्तर की रूह की मग़फ़िरत और परिवार को सब्र-ए-जमील अता होने की दुआ की। उन्होंने कहा कि मोहम्मद मुस्तफा और उनका परिवार समाजसेवा तथा इंसानियत के लिए जाने जाते हैं, और आक़िल अख़्तर का अचानक निधन अत्यंत दुखद है।
इस दौरान सांसद ने परिजनों से कहा कि दुख की इस घड़ी में वह और पूरा क्षेत्रीय समाज उनके साथ है और परिवार की मजबूती के लिए दुआएं करता है।