
बच्चियों के पिता ने कराया था अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। ममता को शर्मसार करने वाली यह हृदय विदारक घटना तीर्थनगरी हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर से सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में छह माह की जुड़वा बहनों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं बच्चियों के पिता ने बेटियों की हत्या का अंदेशा जताते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
बच्चियों की मां से पूछताछ के वक्त हुआ पुलिस को शक
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए जल्द ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाने के तत्काल टीम का गठन किया। गठित टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने जुड़वा बच्चियों की मां से पूछताछ की तो पूछताछ के दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ। तो पुलिस की कड़ी सख्ताई के सामने जुड़वां बच्चों की कलयुगी मां टूटी गई।
बच्चियों के रोने से थे परेशान इसलिए उतारा मौत के घाट।
पुलिस पूछताछ के दौरान कलयुगी मां ने जुड़वां बच्चों की हत्या का राज खोलते हुए बताया कि दोनों जुड़वां बच्चियां दिन रात रोती रहती थी। जिसके कारण उसको आराम नहीं मिल पाता था कलयुगी मां ने बताया कि उसने बच्चियों की रोने से परेशान आकर पहले दोनों का रजाई से दबाया। और फिर चुन्नी से गाला दबाकर दोनों जुड़वां बच्चियों की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए जुड़वां बच्चों की कलयुगी मां को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट, बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर, एसआई सोनल रावत, महिला कांस्टेबल शोभा शामिल रही।