
मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन पर पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश! कार्यक्रम के दौरान श्री खट्टर के स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की गई!
“पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद” के मिशन को आगे बढ़ाते हुए अफ़सर रावल ने किया पौधारोपण!
जमीयत उलमा ए हिंद के नेताओं के साथ मदरसा ज़हूरुल इस्लाम पब्लिक स्कूल पसीना में मनाया मंत्री जी का जन्मदिवस!
पानीपत। पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित “पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद भारत सरकार” हरियाणा के वाइस चैयरमैन अफ़सर रावल ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग) श्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन के अवसर पर एक अनूठी पहल की। आज 5 मई को पसीना स्थित “मदरसा ज़हूरुल इस्लाम पब्लिक स्कूल” में पौधारोपण करके माननीय मंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से परिषद ने अपने पर्यावरण संरक्षण के मिशन को और गति प्रदान की।
अफ़सर रावल ने कहा कि पेड़ लगाना केवल एक रस्म नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदान है। माननीय मंत्री जी के जन्मदिन पर यह पहल उनके प्रति सम्मान और प्रकृति के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी को दर्शाती है। उन्होंने परिषद के लक्ष्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि हरियाणा में हरित आवरण बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
इस अवसर पर जमीयत उलमा ए हिंद के पानीपत जिला अध्यक्ष कारी सालिम पसीना, जमीयत उलाल ए हिंद सोनीपत जिला अध्यक्ष मुफ्ती आसिम साहब, कारी रिज़वान पत्थरगढ़, कारी मोहसिन अधमी, कारी आसिम पसीना और कारी अनस सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण की अहमियत पर ज़ोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान श्री खट्टर के स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हुए उनके सार्वजनिक जीवन में ऊर्जा एवं नगर विकास के क्षेत्र में योगदान की सराहना भी की गई। इस मौके पर मदरसा प्रबंधन ने भी पर्यावरणीय शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूली बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया।
परिषद की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह पहल केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि राज्यभर में ऐसे कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रखा जाएगा। इससे न केवल हरियाणा का हरित क्षेत्र बढ़ेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को भी प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर चलने की प्रेरणा मिलेगी।