मोबाइल फोन दुकान पर हमला और जान से मारने की धमकी, पुलिस से कर्रवाई की मांग
कैराना। मोहल्ला गुलशन नगर स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान में हुए हमले और धमकी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता जुनैद पुत्र नवाब निवासी मोहल्ला अफ़गानान, कैराना ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बहन सानिया के देवर आबिद पुत्र आलम दीन ने उसकी दुकान पर हमला कर उसे जान से मारने की धमकी दी।
जुनैद के अनुसार, दिनांक 08 मार्च को शाम करीब 8 बजे आबिद अपने साथियों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचा। उसने न केवल जुनैद के साथ मारपीट की, बल्कि अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए उसे जानलेवा धमकियां भी दीं।
घटना के बाद जुनैद ने तत्काल थाना कैराना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। जुनैद ने आरोप लगाया कि आबिद और उसके साथी पहले भी उसे प्रताड़ित करने का प्रयास कर चुके हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना में शामिल सभी आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ प्रासंगिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।