सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैराना से आर्यापुरी तक रास्ता अधर में लटका, उड़ती धूल और रोड़े-पत्थरों से राहगीर परेशान, मरीजों और आमजन की बढ़ी मुश्किलें, प्रशासन मौन!
कैराना (शामली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) कैराना के सामने फैली गंदगी और अधूरी सड़क निर्माण कार्य ने लोगों की राह मुश्किल कर दी है। अस्पताल के सामने से लेकर आर्यापुरी मार्ग तक जगह-जगह कीचड़, रोड़ा, पत्थर और उड़ती धूल के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौशाला से आर्यापुरी तक मार्ग निर्माण महीनों से अधर में लटका हुआ है। सड़क पर पड़े निर्माण सामग्री और अधूरी पड़े रोड-पत्थरों से न केवल धूल उड़ रही है, बल्कि बरसात के दिनों में यह क्षेत्र कीचड़ का तालाब बन जाता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि अस्पताल आने-जाने वालों, मरीजों और स्कूली बच्चों को इस रास्ते से गुजरना रोज़ की मुसीबत बन चुका है।
राहगीरों का कहना है कि नगरपालिका प्रशासन और चेयरमैन को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा करने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
धूल, गंदगी व बिखरे रोड़े-पत्थरों के कारण आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ गए हैं। मरीजों को अस्पताल आने-जाने में कठिनाई हो रही है और धूल से श्वसन संबंधी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही समाधान नहीं निकाला, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। जनता अब जवाब चाहती है कि नगर पालिका और संबंधित अधिकारी आखिर इस समस्या को कब गंभीरता से लेंगे।
