“प्रवासियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता, मैं सबका मेयर”: जोहरन ममदानी ने आईसीई पर बोला हमला
न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के न्यूयॉर्क असेंबली सदस्य जोहरन ममदानी ने अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) की छापेमार कार्रवाई को क्रूर और अमानवीय बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाइयां न तो सार्वजनिक सुरक्षा में कोई सुधार करती हैं और न ही समाज में भरोसा पैदा करती हैं।
ममदानी ने एक सार्वजनिक बयान में कहा, “मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इस शहर के हर व्यक्ति के लिए मेयर बनूं, चाहे वह किसी भी देश से आया हो। इस शहर में लाखों प्रवासी रहते हैं—जिनमें मैं स्वयं भी शामिल हूं। इसलिए उनकी गरिमा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रवासियों को डर और असुरक्षा में धकेलना लोकतांत्रिक और मानवीय मूल्यों के खिलाफ है। उनके अनुसार, शहर की असली ताकत उसकी विविधता और एकता में है, इसलिए प्रशासन को प्रवासी समुदायों के साथ सहयोग और संवेदनशीलता से पेश आना चाहिए।
जोहरन ममदानी का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी प्रशासन की प्रवासन नीति और आईसीई की कार्रवाई को लेकर लगातार बहस जारी है। कई मानवाधिकार संगठन भी इन छापेमारियों को रोकने की मांग कर रहे हैं।