दिल्ली। दिल्ली पुलिस की महिला पेट्रोलिंग टीम “झाँसी” ने अपनी सतर्कता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए एक मोबाइल चोर को मौके पर ही दबोच लिया। यह घटना सेंट्रल दिल्ली के कमला मार्किट क्षेत्र की है, जहां क्षेत्र में गश्त कर रही टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, कमला मार्किट से पहाड़गंज की ओर गश्त कर रही टीम में महिला प्रधान सिपाही (W/HC) मेह्नाज़ और उनकी साथी पुलिसकर्मी शामिल थीं। गश्त के दौरान उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को बस में चढ़ते समय यात्री का मोबाइल चुराते देखा। तत्काल प्रतिक्रिया दिखाते हुए टीम ने आरोपी को वहीं पर दबोच लिया और चोरी किया गया मोबाइल बरामद कर लिया।
आरोपी को पूछताछ के लिए स्थानीय थाने में सौंप दिया गया है, जहां उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली पुलिस की महिला टीम “झाँसी” द्वारा की गई यह त्वरित और प्रभावी कार्रवाई न केवल कानून-व्यवस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि महिला पुलिसकर्मी किस तरह सड़क अपराधों पर अंकुश लगाने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।