सहारनपुर की सदर बाजार पुलिस ने फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर लाखों की ठगी करने वाले अंतरजनपदीय गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दर्जनों ATM कार्ड, पासबुक, कई मोबाइल फोन, एक कार और करीब एक लाख रुपये नगद बरामद किए हैं।
यह गैंग बाजार से फर्जी आईडी खरीदकर सिम और बैंक खाते खुलवाता था, फिर इन्हीं खातों के जरिए ऑनलाइन ठगी, धन शोधन और फ्रॉड ट्रांजेक्शन करता था। हर ठगी के बाद पैसा इन फर्जी खातों में ट्रांसफर कर तुरंत निकाल लिया जाता था ताकि पीड़ित तक कोई सुराग ना पहुंचे।
गौरव नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल टीम के साथ मिलकर जाल बिछाया और पूरे गिरोह को पकड़ा। गैंग के संपर्क कई जिलों में फैले होने की आशंका है और पुलिस अब नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी उपलब्धि है और आने वाले दिनों में इससे जुड़े और खुलासे हो सकते हैं।
सदर बाजार पुलिस की इस कार्रवाई से ठगों में हड़कंप मचा हुआ है।
संवाददाता मिनाज राजपूत