शामली, 27 नवम्बर। आज जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक श्री एन.पी. सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलेभर से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं।
पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को मामलों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाए ताकि आमजन को न्याय प्राप्त हो सके और पुलिस पर जनता का भरोसा और मजबूत बने।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधीनस्थ कर्मियों को नागरिकों के साथ संयमित व्यवहार रखने और हर पीड़ित की सहायता करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में विभिन्न थानों से आए मामले जैसे भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, आर्थिक लेनदेन और स्थानीय स्तर पर उत्पन्न विवाद शामिल रहे। अधिकांश मामलों में मौके पर ही समाधान के प्रयास किए गए और शेष मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु अपेक्षित कदम उठाने के निर्देश दिए गए।