गाजियाबाद, 20 नवम्बर — कमिश्नरेट गाजियाबाद की स्थानीय पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी सफलता मिली जब क्राइम ब्रांच में तैनात निरीक्षक रमेश सिद्धू को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और छापेमारी करते हुए निरीक्षक रमेश सिद्धू को मौके से लगभग 4 लाख रुपये नगद धनराशि के साथ पकड़ा। बताया गया कि उक्त धनराशि एक अपराधी से अनुचित लाभ देने के उद्देश्य से मांगी और ली गई थी।
पुलिस ने इस संबंध में थाना सिहानीगेट पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, प्रकरण में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर विभागीय जांच भी जारी की जाएगी।
नगर जोन के पुलिस उपायुक्त श्री धवल जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रिश्वत के मामलों पर शून्य सहिष्णुता की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।