रिश्तों की मर्यादा तार-तार..
महाराष्ट्र के जालना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पारिवारिक रिश्तों की नींव हिला दी है। देवर-भाभी के अवैध संबंधों ने मिलकर एक पति की जान ले ली।
पुलिस के अनुसार, परमेश्वर राम की हत्या के मामले में उसकी पत्नी मनीषा और देवर ज्ञानेश्वर को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने मिलकर हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। जांच में सामने आया कि मनीषा और ज्ञानेश्वर के बीच लंबे समय से नाजायज संबंध चल रहे थे। परमेश्वर इस रिश्ते के खिलाफ था और यही दोनों के लिए ‘बाधा’ बन गया।
बताया जा रहा है कि इसी रंजिश में दोनों ने मिलकर सोची-समझी साजिश के तहत परमेश्वर की हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल सबूत जुटा लिए हैं और मामले की परतें उधेड़ने में जुटी है।
#HusbandMurder
