Oplus_131072

 

शामली, 14 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह ने शुक्रवार को रात्रि में थाना थानाभवन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा जलालाबाद में पैदल गश्त कर क्षेत्र की कानून-व्यवस्था का जायज़ा लिया। गश्त के दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने कस्बे के मुख्य बाज़ार, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा लोगों से बातचीत कर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के हालात की जानकारी ली। उन्होंने पुलिसकर्मियों को रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने तथा आमजन के साथ बेहतर व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।

एसपी ने बताया कि पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखना है। इस प्रकार की नियमित पैदल गश्त से पुलिस-जनता के बीच संवाद और विश्वास बढ़ता है, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!