IMG-20251116-WA0031

 

कैराना। कोतवाली क्षेत्र की साइबर सेल टीम ने ईमानदारी और सतर्कता की मिसाल पेश करते हुए एक युवक के 60 हजार रुपये वापस कराए, जो एक माह पूर्व गलत खाते में यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर हो गए थे।

गांव अकबरपुर सुनहेटी निवासी असलम ने साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 अक्टूबर को उसने 60 हजार रुपये अपने परिचित को भेजने का प्रयास किया, लेकिन रकम गलती से किसी अजनबी के खाते में चली गई। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कैराना कोतवाली पर तैनात साइबर टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार, कंप्यूटर ग्रेड-बी अनिल कुमार तथा कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह ने डिजिटल ट्रांजेक्शन का पूरा रिकॉर्ड खंगाला और संबंधित खातेधारक से समन्वय स्थापित कर पीड़ित असलम की पूरी राशि 60 हजार रुपये वापस कराई।

राशि वापसी के बाद असलम ने पुलिस प्रशासन और साइबर सेल टीम का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता से उसे बड़ी राहत मिली है। वहीं पुलिस विभाग ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह की गलत ऑनलाइन लेनदेन या साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं ताकि समय रहते राशि की रिकवरी संभव हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!