
सहारनपुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने घर में खुद को आग लगाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस की मिशन शक्ति टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए दरवाजा तोड़कर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।
टीम ने तुरंत महिला की काउंसलिंग की और उसे शांत कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
➡️ घटना थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की है।
➡️ मिशन शक्ति टीम की तत्परता की ग्रामीणों ने की सराहना।