
पुलिस व बदमाश की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी ढेर
* पुलिस की बड़ी सफलता 34 मुकदमों में था वांछित हिस्ट्रीशीटर नफीस

कांधला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया। इनामी बदमाश के ढेर होने से जहां अपराधियों में दहशत का माहौल बना है, वहीं क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की भी वाहवाही हो रही है।
योगी सरकार में पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। अपराधी प्रदेश छोड़कर इधर उधर छिपे हुए है। स्थानीय पुलिस भी क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने स्थानीय थाने पर तैनाती के अल्प समय में क्षेत्र को अपराध मुक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एसपी एनपी सिंह ने जनपद पुलिस को संदिग्ध लोगों की चेकिंग और पूछताछ करने के निर्देश दे रखें है। इसी क्रम में स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार भभीसा चौकी पर स्टाफ सहित चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार दोनों लोगों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो एक बाइक सवार को जा लगी, जबकि दूसरा बाइक सवार भागने में सफल हो गया। गोली लगने से बाइक सवार बदमाश घायल हो गया है। पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बदमाश की पहचान कस्बे के मौहल्ला खेल निवासी नफीस के रूप में हुई है।
आपराधिक इतिहास
मृतक बदमाश नफीस पर 34 मुकदमे पंजीकृत है और वह लंबे समय से कई मामलों में वांछित चल रहा था। पुलिस मृतक नफीस की लगातार तलाश कर रही थी।
34 मामले दर्ज है बदमाश के खिलाफ
कस्बा निवासी बदमाश जाली करेंसी का कारोबार करता था,जिसको लेकर वह जेल भी गया था। नफीस पर लूट,हत्या,जानलेवा हमला करने, चोरी जैसी संगीन धाराओं में 34 मुकदमे दर्ज है। मृतक नफीस लंबे समय से वांछित चल रहा था।
थाना प्रभारी सतीश कुमार की बड़ी कामयाबी
थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने चार्ज संभालते ही अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी थी। अपराधी थाना प्रभारी के डर से क्षेत्र छोड़ चुके है। क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से क्षेत्रवासी स्थानीय पुलिस की वाहवाही कर रहे है। कांधला क्षेत्र की जनता ने थाना प्रभारी सतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा की जहां क्राइम करने के लिए नफ़ीश जैसे
अपराधी हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हें रोकने के लिए हमारे साथ रॉबिन हुड जैसे थाना प्रभारी सतीश कुमार भी हैं