
कानून व्यवस्था चाक-चौबंद करने मैदान में उतरे कांधला थानाध्यक्ष सतीश कुमार!
कांधला (शामली)।त्योहारों के मद्देनज़र क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना कांधला प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार रविवार को अपनी पुलिस टीम के साथ मैदान में उतर आए। थानाध्यक्ष ने कस्बे के मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों और चौक-चौराहों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अराजकता फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। थानाध्यक्ष ने व्यापारियों व स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें निश्चिंत रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा “त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कांधला पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।”गश्त के दौरान उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और पुलिसकर्मी भी साथ रहे। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।कांधला पुलिस की इस सक्रियता से नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल देखने को मिला। लोगों ने कहा कि थानाध्यक्ष की यह पहल प्रशंसनीय है और इससे त्योहारों पर शांति बनी रहेगी थानाध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में कांधला पुलिस सतर्क शांति, सुरक्षा और सौहार्द के लिए सक्रिय गश्त जारी!