
सहारनपुर। परिक्षेत्र सहारनपुर में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार और प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए DIG सहारनपुर श्री अभिषेक सिंह के नेतृत्व में “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत परिक्षेत्र के तीनों जिलों—सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर और शामली में पुलिस द्वारा संगठित तरीके से कार्रवाई की जा रही है।
अभियान के अंतर्गत जनपद मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त एक प्रमुख तस्कर अब्दुल कादिर पुत्र जुल्फिकार निवासी जिजौला, थाना झिंझाना, जनपद शामली की लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को जब्त किया है।
यह कार्रवाई नशे के कारोबार से अर्जित अवैध संपत्ति पर अब तक की उत्तर प्रदेश की सबसे पहली एवं बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे नशे के धंधे में शामिल अन्य लोगों के बीच भी स्पष्ट संदेश गया है कि इस अवैध गतिविधि में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
DIG श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन सवेरा” का उद्देश्य केवल अपराध पर रोक लगाना नहीं, बल्कि समाज को नशामुक्त और युवाओं को स्वस्थ भविष्य की दिशा में अग्रसर करना भी है। अभियान के तहत निरंतर कार्रवाई की जाएगी और नशे के कारोबार से जुड़े हर व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।