
शामली, 16 अक्टूबर — आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह ने रात्रि समय थाना कोतवाली शामली क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एसपी ने बाजार क्षेत्र में उपस्थित पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने, भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियमित निगरानी रखने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें पुलिस की सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की।
गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ कोतवाली पुलिस बल भी मौजूद रहा। पूरे क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी गई और आवश्यक निर्देश मौके पर ही दिए गए। इस दौरान बाजार में पुलिस की सक्रियता देखकर स्थानीय लोगों ने संतोष व्यक्त किया और त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प लिया।