Oplus_131072

 

कानपुर (नगर) पुलिस ने “Zero Tolerance Against Fraudsters” अभियान के तहत एक फर्जी बैंकिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो ‘शिल्पा फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड’ नामक फर्जी बैंक संचालित कर ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को आसान लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने महिलाओं से लोन स्वीकृति और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल की थी। इस गिरोह के पास से ₹55,470 नकद, एक दोपहिया वाहन, एक लैपटॉप तथा पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामद उपकरणों की डिजिटल जांच कर यह पता लगाया जा रहा है कि गिरोह का नेटवर्क और कहां-कहां फैला है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई ठगी करने वाले गिरोहों पर सख़्त ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत की गई है। कानपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात संस्था से वित्तीय लेनदेन करने से पहले उसकी वैधता अवश्य जांच लें ताकि ऐसे फर्जीवाड़ों से बचा जा सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!