सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में अन्तर्राज्यीय ट्रांसफार्मर चोरी गिरोह के तीन सक्रिय सदस्य मुठभेड़ के दौरान घायल होकर गिरफ्तार किए गए।पुलिस के अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि कुछ शातिर चोर इलाके में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया ट्रांसफार्मर चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरणपुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार बदमाश कई जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं में वांछित थे और इनका नेटवर्क उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों तक फैला हुआ है। घायल आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
संवाददाता मिनाज राजपूत