IMG-20251012-WA0008

 

50 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, दो पालियों में हुई परीक्षा सकुशल सम्पन्न! प्रशासन की मुस्तैदी से नकलविहीन रहा पीसीएस, एसीएफ व आरएफओ परीक्षा का आयोजन!

कैराना। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस), सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) की प्रारंभिक परीक्षा कस्बे में पूर्णतः शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न हुई। पुलिस व प्रशासन की सतर्कता तथा सख्त निगरानी के चलते परीक्षा नकलविहीन माहौल में संपन्न कराई गई।

इस परीक्षा हेतु जिला प्रशासन ने कस्बे के दो प्रमुख केंद्रों—विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा पब्लिक इंटर कॉलेज—को परीक्षा स्थल के रूप में निर्धारित किया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई—पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक। प्रत्येक पाली की अवधि 120 मिनट रखी गई थी।

एक पाली में अधिकतम 384 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था, परंतु बताया गया कि लगभग आधे अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अभ्यर्थियों को प्रवेश से पूर्व गहन तलाशी के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया था, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना को समाप्त किया जा सके।

एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज ने दोनों परीक्षा केंद्रों पर पहुँचकर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षा संचालन की जानकारी ली। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एसडीएम के अनुसार, कैराना व कांधला क्षेत्र में कुल पाँच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहाँ दो पालियों में परीक्षा शांति और सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न हुई। लगभग 50 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, किंतु संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!