Oplus_131072

 

शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी परीक्षा आयोजन के लिए एडिशनल एसपी शामली ने दिए सख़्त दिशा-निर्देश!

शामली। 12 अक्टूबर। लोक सेवा आयोग की परीक्षा के सफल, पारदर्शी और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एडिशनल एसपी शामली श्री संतोष कुमार सिंह ने रविवार को R.K. डिग्री कॉलेज शामली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और सभी सम्बंधित अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए।

एडिशनल एसपी ने पुलिस प्रशासन को सचेत और सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा परीक्षा परिसर के आसपास शांति एवं अनुशासन बना रहे। उन्होंने प्रवेश द्वार, नियंत्रण कक्ष और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया।

संतोष कुमार सिंह ने कहा कि निष्पक्षता और पारदर्शिता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। उनकी सक्रियता और नेतृत्व में परीक्षा के दौरान जिलेभर में शांति, सुरक्षा और विश्वास का माहौल देखने को मिला।

जनपदवासियों एवं छात्र-छात्राओं ने एडिशनल एसपी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में पुलिस प्रशासन ने एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!