IMG_20251007_010514

 

दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ जिले के साइबर थाने की टीम ने निवेशकों को आकर्षक रिटर्न्स का लालच देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने फेसबुक ग्रुप पर झूठे प्रचार के जरिए फर्जी ट्रेडिंग एप से निवेशकों से ₹11.20 लाख की ठगी की थी।

आरोपियों की पहचान पुलिस ने तकनीकी सुरागों और बैंक लेन-देन के आधार पर की। इंस्पेक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में साइबर थाना पुलिस टीम ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और गुजरात के साबरकांठा जिले में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया पर विशेष रूप से फेसबुक ग्रुप में ऐसे निवेश स्कीमों का प्रचार करते थे, जिनमें कम समय में ऊंचा मुनाफा मिलने का दावा किया जाता था। निवेशकों को लिंक भेजकर फर्जी ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराया जाता था और वहां जमा पैसे को धोखे से अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया जाता था।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन और बैंक खातों से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य संभावित पीड़ितों और गिरोह के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

पुलिस ने नागरिकों को ऐसे ऑनलाइन निवेश प्रलोभनों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लिंक या एप को डाउनलोड करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करने की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!