
शामली। आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में शामली द्वारा जनपद के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित बैंक और एटीएम की व्यापक चैकिंग की गई। इस दौरान संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने मौके पर उपस्थित बैंक कर्मियों तथा मौजूद ग्राहकों से वार्ता कर उनकी सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारियां प्राप्त कीं।
पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों को काउंटर, सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम और गार्ड तैनाती सहित सभी सुरक्षा उपकरणों की स्थिति जांचने के निर्देश दिए। साथ ही एटीएम स्थलों पर विद्युत व्यवस्था, कैमरा रिकॉर्डिंग और आसपास की निगरानी को दुरुस्त रखने की सलाह दी गई।
इस दौरान आमजन को सतर्क रहने, संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने और लेनदेन के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि यह चैकिंग अभियान जनपद में अपराध रोकथाम एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समय-समय पर जारी रहेगा।