किन्नर महिला के साथ परिजनों ने की लाखों की धोखाधड़ी

 

गरीबों की मदद और धार्मिक कार्यों में जीवन बिताने वाली मीना अंसारी बोलीं — भाई और भतीजों ने किया विश्वासघात, जान से मारने की दी धमकी

 

मुजफ्फरनगर।थाना खालापार क्षेत्र के मोहल्ला साउथ खालापार निवासी किन्नर मीना अंसारी ने अपने सगे भाई एजाज अंसारी और उसके बेटों इज़हार व मुन्ना पर करीब 27 लाख रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। मीना अंसारी ने बताया कि करीब आठ वर्ष पूर्व उन्होंने अपने भाई और भतीजों के लिए 32 लाख रुपये खर्च कर चार मंजिला मकान बनवाया था। उस समय परिवार के विश्वास में आकर उन्होंने सारा खर्च स्वयं वहन किया था। लेकिन जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो टालमटोल शुरू हो गई। मीना के अनुसार, 27 जून 2025 को उन्हें केवल 5 लाख रुपये का चेक दिया गया, जबकि 27 लाख रुपये अब भी बकाया हैं। उन्होंने कहा कि मकान निर्माण के दौरान हुए सभी खर्चों की रसीदें, गवाह और प्रमाण उनके पास सुरक्षित हैं। मीना का आरोप है कि 5 अक्टूबर की दोपहर लगभग 1:15 बजे, जब वह अपने भाई के मकान के पास गईं, तो तीनों आरोपियों ने मिलकर उन्हें घर के अंदर खींच लिया और चाकू से हमला किया। मौके पर मौजूद इमरान पुत्र निसार ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन पर हमले हो चुके हैं और अब कुछ बदमाश उनकी गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं। मीना ने इस संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा है तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो उनके साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। जहां कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद मान रहे हैं, वहीं मीना अंसारी के गंभीर आरोपों ने मामले को संवेदनशील और चर्चित बना दिया है। मीना ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!