
ग़ाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद के थाना लिंकरोड और थाना साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात एक बड़े वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध तमंचा, गोलियां, चोरी की तीन कारें, नकली नंबर प्लेट, चार गाड़ियों की चाबियां और कार चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के राज्यों में वाहनों की चोरी की वारदातों में सक्रिय थे।
पुलिस के अनुसार दिनांक 05/06 अक्टूबर 2025 की रात वाहन चेकिंग के दौरान लिंकरोड और साहिबाबाद पुलिस टीम का सामना बदमाशों से हुआ। मुठभेड़ में एक आरोपी अनिल कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह (निवासी सिकन्दरपुर, अलीगढ़) घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। दूसरा आरोपी अनिल उर्फ महाराज पुत्र रामपाल (निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली) मौके पर ही दबोच लिया गया। इनके पास से दो चोरी की गाड़ियां – सफेद स्विफ्ट और लाल रंग की ब्रेज़ा – बरामद हुईं, जिन्हें क्रमशः दिल्ली और फरीदाबाद से चोरी किया गया था।
अनिल उर्फ महाराज की निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे आरोपी अनिल भूषण पुत्र मेहरचन्द (निवासी गोछी, फरीदाबाद) को गिरफ्तार किया, जो एक चोरी की आई-10 कार नकली नंबर प्लेट के साथ कौशाम्बी बस अड्डे के पीछे खाली मैदान में लेकर आया था।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अपने अन्य साथी बलजीत सिंह उर्फ बोबी (विकासपुरी, दिल्ली) के साथ मिलकर चार पहिया वाहन चोरी करते हैं। चोरी के बाद गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर से छेड़छाड़ की जाती है, नकली नंबर प्लेट लगाई जाती है और इन्हें बेच दिया जाता है या कबाड़ में काट दिया जाता है। उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने हाल के दिनों में रामपुरी सूर्यनगर से एक अल्टो 800, बंसत कुंज दिल्ली से आई-10 और जलेसर रोड फिरोजाबाद से स्विफ्ट गाड़ी चोरी की थी, जिसमें से एक गाड़ी 45 हजार रुपये में अलीगढ़ के एक कबाड़ी को बेच दी गई।
बरामद सामान
- 01 अवैध तमंचा
- 01 जिंदा कारतूस
- 02 खोखा कारतूस
- 03 चोरी की कारें (स्विफ्ट, ब्रेज़ा, आई-10)
- कार चोरी के उपकरण
- 04 गाड़ियों की चाबियां
- चोरी की अल्टो 800 के कागजात
- 02 नंबर प्लेट व फर्जी नंबर प्लेट
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
- अनिल कुमार: गाजियाबाद, अलीगढ़, दिल्ली, हरियाणा में वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के 73 मामले दर्ज।
- अनिल उर्फ महाराज: विभिन्न जिलों में वाहन चोरी व आर्म्स एक्ट से संबंधित 13 मामले दर्ज।
- अनिल भूषण: गाजियाबाद और हरियाणा में वाहन चोरी के 06 मामले दर्ज।
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना लिंकरोड और थाना साहिबाबाद पुलिस कर्मी शामिल रहे, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई कर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा।