नगर में स्वच्छता का महाअभियान एंटी-लार्वा स्प्रे से बढ़ाई गई सुरक्षा
कांधला। नगर पालिका परिषद कांधला प्रशासन ने नगर को स्वच्छ और रोगमुक्त बनाने के लिए व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी है। अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के आदेशानुसार सोमवार को वार्ड नंबर 1 से इस विशेष अभियान का आगाज किया गया। पालिका की ओर से बताया गया कि यह अभियान अगले कई दिनों तक लगातार चलेगा, जिसमें पूरे नगर के सभी वार्डों को शामिल किया जाएगा।नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की टीम को विशेष रूप से गली-गली, मुख्य बाजार, धार्मिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई के लिए तैनात किया गया है। सड़कों की धुलाई, नालियों की सफाई और कूड़ा उठाने के काम में तेज़ी लाई गई है। पालिका प्रशासन ने यह भी बताया कि बदलते मौसम के कारण मच्छरों व संक्रामक बीमारियों के खतरे को देखते हुए हर वार्ड में एंटी-लार्वा दवाई का स्प्रे किया जा रहा है। जलभराव वाले क्षेत्रों और नालों में विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।पालिका अध्यक्ष ने नगरवासियों से अपील की कि वे अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखें, गली-मोहल्ले में कूड़ा न फैलाएँ और पालिका की टीम के साथ सहयोग करें ताकि नगर को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाया जा सके।अधिशासी अधिकारी ने भी कहा कि पालिका की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि लोग स्वस्थ वातावरण में जीवन यापन कर सकें। नगर के नागरिकों के स्वास्थ्य और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सफाई व एंटी-लार्वा छिड़काव का काम निरंतर जारी रहेगा।इस मौके पर पालिका प्रशासन के अन्य अधिकारियों और वार्ड पार्षदों ने भी वार्ड नंबर 1 में जाकर सफाई कार्य का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।