शामली। 06 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन०पी० सिंह के निर्देशन में शामली पुलिस द्वारा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित बैंक एवं एटीएम की व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बैंक परिसर, एटीएम बूथ और आसपास के क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण किया।
पुलिस टीमों ने बैंक कर्मचारियों और उपस्थित ग्राहकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सतर्कता बरतने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। अधिकारियों ने बताया कि बैंक एवं एटीएम के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता सुनिश्चित करें, सुरक्षा गार्ड की तैनाती व्यवस्थित रखें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस चेकिंग से न केवल अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी बल्कि आमजन में सुरक्षा के प्रति भरोसा भी बढ़ेगा। पुलिस अधीक्षक एन०पी० सिंह ने कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।