
मुज़फ्फरनगर। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सक्रिय निगरानी रखी जा रही है ताकि अभद्र, आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट करने वालों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। इसी क्रम में पुलिस को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान एक ऐसा वीडियो मिला, जिसमें एक युवक द्वारा अशोभनीय बातें कहीं गईं और अभद्र टिप्पणियां की गईं।
वीडियो फुटेज का विश्लेषण करने के बाद कार्रवाई करते हुए थाना बुढ़ाना पुलिस ने आरोपी युवक को अल्प समय में तलाश कर दबोच लिया। आरोपी की पहचान नईम पुत्र शमशाद निवासी लुहसाना रोड सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बुढ़ाना में मु.अ.सं. 411/25 धाराओं 353(2), 192, 152 बीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग सोशल मीडिया का उपयोग शिष्टाचार एवं कानून का पालन करते हुए करें। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट या कमेंट ना करें।
ऐसी किसी भी प्रकार की गतिविधि संज्ञान में आने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर गैरकानूनी या अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।