20251006_182933

 

शामली, 06 अक्टूबर 2025। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह द्वारा आज पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस मौके पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत कीं।

जनसुनवाई के दौरान एसपी एन.पी. सिंह ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए ताकि किसी को भी न्याय से वंचित न रहना पड़े।

एसपी ने थाना स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही या देरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों से जनसुनवाई की भावना को जनसेवा का माध्यम मानते हुए हर शिकायतकर्ता के साथ संवेदनशील व्यवहार करने की अपील की।

जनसुनवाई के दौरान फरियादियों ने एसपी से खुलकर अपनी बात रखी और पुलिस प्रशासन द्वारा मिल रहे सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!