सहारनपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक लाख के इनामी कुख्यात बदमाश इमरान पुत्र रज्जाक निवासी सौंटापुर रसूलपुर, थाना भवन (जनपद शामली) को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। देर रात थाना सरसावा और गागलहेड़ी पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया, जिसके दौरान जमकर फायरिंग हुई।मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। एक गोली थानाध्यक्ष गागलहेड़ी के हाथ में लगी, जिससे वे घायल हो गए, वहीं थानाध्यक्ष सरसावा की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली फंसने से उनकी जान बाल-बाल बच गई।एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने बेखौफ होकर जवाबी फायरिंग की। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में कुख्यात इनामी बदमाश इमरान गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक इमरान पर लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट सहित 13 गंभीर मुकदमे दर्ज थे। मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश मोटरसाइकिल लूटकर भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही दोनों थानों की पुलिस ने पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया
संवाददाता मिनाज राजपूत
